मांडा में कुल 203 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
Gangapar News - मांडा। मांडा में खोले गए इकलौते सरकारी क्रय केन्द्र में गेहूं विक्रय के लिए कुल

मांडा में खोले गए इकलौते सरकारी क्रय केन्द्र में गेहूं विक्रय के लिए कुल 203 किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है। खुले बाजार की अपेक्षा सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र का समर्थन मूल्य कम होने के कारण खुले बाजार में गेहूं बेचना किसान अधिक पसंद कर रहे हैं। मांडा ब्लॉक के सुरवांदलापुर गांव में विपणन विभाग द्वारा इकलौता गेहूं क्रय केन्द्र खोला गया है। इस क्रय केन्द्र में गेहूं विक्रय हेतु अभी तक कुल 203 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन अभी किसी भी किसान ने क्रय केन्द्र पर अपने गेहूं का तौल नहीं कराया है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह ने जानकारी दी कि प्रति कुंतल गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 2425 रुपये है। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि खुले बाजार में आढ़तिये और गल्ला व्यापारी 26 सौ रूपये कुंतल गेहूं खरीद रहे हैं। सरकारी मूल्य कम होने तथा रजिस्ट्रेशन आदि के अलावा केंद्र तक अपने भाड़े से गेहूं पहुंचाना पड़ता है, जबकि आढ़तिये और गल्ला व्यापारी खलिहानों से तौलकर और नकद भुगतान करके गेहूं उठा ले जा रहे हैं। यही वजह है कि क्षेत्र के 69 ग्राम पंचायतों के हजारों किसानों में अभी तक केवल 203 किसानों ने ही गेहूं विक्रय हेतु रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन के बाद भी अभी तक सरकारी क्रय केन्द्र पर किसी भी किसान ने अपने गेहूं का तौल नहीं कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।