Fire Breaks Out in Devhata Village Significant Loss to Local Family मेजा में आग से दो घर जले, गृहस्थी राख, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFire Breaks Out in Devhata Village Significant Loss to Local Family

मेजा में आग से दो घर जले, गृहस्थी राख

Gangapar News - देवहटा की पाल बस्ती में आग से दो घर जलेमेजा। अज्ञात कारणों से देवहटा गांव की पाल बस्ती में सुबह ग्यारह बजे के लगभग आग लग गई। छप्पर व मकान से धुंआ व आग

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 25 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
मेजा में आग से दो घर जले, गृहस्थी राख

अज्ञात कारणों से देवहटा गांव की पाल बस्ती में सुबह 11 बजे के लगभग आग लग गई। छप्पर व मकान से धुआं व आग को शोला उठता देख लोग चीख पुकार करने लगे। शोर सुन घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, पास के खेत में भरे पानी लाकर आधे घंटे के भीतर आग पर काबू कर लिया। इस घटना में भुक्तभोगी परिवार को काफी नुकसान पहुंचा। अनाज सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर अग्निशमन प्रभारी सियासरण सिंह की अगुवाई में अग्निशमन दस्ता पहुंच जल रही उपली की आग को बुझा ली। देवहटा गांव के अमर बहादुर पाल किसान हैं। सुबह ग्यारह बजे के लगभग उनके घर के सामने रहा छप्पर धूं-धूंकर जलने लगा। छप्पर जलता देख लोग चीख पुकार करते हुए घटना स्थल की ओर पहुंच गए, लेकिन लोगों के पहुंचने तक छप्पर की आग अमर बहादुर के सीटनुमा मकान तक पहुंच गई, जिससे इसमें रखा सामान जलने लगा। अमर बहादुर के घर के पास रहा मुनिराज का मकान भी जल गया। इस घटना में पांच एच पी की पंप मशीन, टं्रासफार्मर, दस क्विंटल अनाज सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई। जानकारी पर हल्का लेखपाल पहुंच घटना का जायजा लेने के बाद स्थानीय प्रशासन की मामले की जानकारी दी। उधर दोपहर बारह बजे के लगभग मेजारोड मेजा मार्ग पर सिडखिड़ी गांव के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास खेत में रहे खर पतवार में आग लगी तो हड़कम्प मच गया। पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर अग्निशमन दस्ता पहुंच गया। लेकिन बेकाबू आग देख प्रभारी सियाशरण ने एक अन्य आग बुझाने वाली गाड़ी बुला ली। घंटे भर के भीतर आग को पानी डाल कर बुझा ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।