हनुमान जयंती पर देर रात तक मंदिरों में भजन-कीर्तन
Gangapar News - मांडा। हनुमत जयंती पर मांडा खास, भारतगंज सहित विभिन्न गांवों में हनुमान जी के मंदिरों
हनुमत जयंती पर मांडा खास, भारतगंज सहित विभिन्न गांवों में हनुमान जी के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाकर देर रात तक भजन, कीर्तन, सुंदरकांड पारायण व प्रसाद वितरण होता रहा। मांडा राजमहल से संबंधित मल्हिया अमृत सरोवर पर स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमत् पूजन समिति मांडा द्वारा हर साल की तरह इस बार भी भव्य साज सज्जा के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। सैकड़ों भक्तों के साथ डाक्टर रवि शंकर पांडेय व भाजपा मांडा मंगल अध्यक्ष लीलावती गुप्ता, महामंत्री रामबली मौर्या, भाजपा नेता अमरेश मिश्रा पप्पू सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसी तरह भारतगंज कस्बे में स्थित काशी नाथ मंदिर में भी हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भक्तों की काफी भीड़ मौजूद रही। मौजूद लोगों में अजय कुमार सेठ, अरविंद सराफ, राजेश मिश्रा, कमलेश गुप्ता, देवी प्रसाद, सत्यम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।