काली पट्टी बांधकर वकीलों ने निकाला जुलूस
Gangapar News - हंडिया। अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल 2025 के विरोध में शुक्रवार को हंडिया अधिवक्ता परिषद के
अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल 2025 के विरोध में शुक्रवार को हंडिया अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष सुभाष तिवारी, मंत्री वेद प्रकाश शुक्ला के आह्वान पर वकीलों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जाहिर किया और न्यायिक कार्य का विरोध किया। जुटे वकीलों का आरोप था देश आजादी के बाद यह पहला अवसर है जो वकीलों के हितों की अनदेखी करके अधिनियम लागू किया गया। अधिवक्ता समाज इसका भरपूर विरोध करेगा। तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए वकील सड़क पर जुलूस निकाला और नारा लगाते हुए बिल के प्रति को जलाए। जिसमें कोषाध्यक्ष सुशील पांडे, भूपेंद्र पति मिश्रा, महेंद्र सिंह, राजेश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, आशीष सिंह, अंकित महाराज, देवेंद्र पांडे बिरोरा, श्री कृष्ण मिश्र, समरजीत यादव, अनिल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र दुबे आदि वकील रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।