Major Electricity Drive 75 Personnel Recover Millions in Arrears and File Cases Against 27 Consumers बिजली विभाग की सात टीमों ने मांडा खास में की सघन चेकिंग, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMajor Electricity Drive 75 Personnel Recover Millions in Arrears and File Cases Against 27 Consumers

बिजली विभाग की सात टीमों ने मांडा खास में की सघन चेकिंग

Gangapar News - मांडा। दो अधीक्षण अभियंताओं के नेतृत्व में 75 विद्युत कर्मियों ने हाट क्षेत्र घोषित मांडा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 11 May 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग की सात टीमों ने मांडा खास में की सघन चेकिंग

दो अधीक्षण अभियंताओं के नेतृत्व में 75 विद्युत कर्मियों ने हाट क्षेत्र घोषित मांडा खास बाजार व गांव में पूरे दिन सात टीमों में बंटकर सघन चेकिंग कर तमाम उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर लाखों रुपये अवशेष विद्युत बिल जमा कराया व 27 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। रविवार सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक मांडा खास बाजार में बिजली विभाग के 75 विद्युत कर्मियों ने सात टीमें गठित कर मांडा खास बाजार और समूचे गाँव में सघन विद्युत चेकिंग की। चेकिंग के दौरान 34 उपभोक्ताओं का 66 केवी विद्युत भार बढ़ाया गया। 23 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया।

33 बकायेदारों से 21 लाख छाछठ हजार रुपये अवशेष विद्युत बिल वसूले गये। 18 उपभोक्ताओं का लगभग 13 लाख रुपये बकाया पर बिजली काटा गया। 27 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। इस अभियान में अधीक्षण अभियंता मेजा अभिनव गर्ग, अधीक्षण अभियंता वाराणसी, एसडीओ मांडा उत्कर्ष चंद्रा, एसडीओ मेजा सुरजीत कुमार, एसडीओ उरुवा एसपी सिंह, एसडीओ कोरांव चंद्र शेखर आजाद, 16 जेई, दर्जनों टीजीटू और अन्य विद्युत कर्मचारी शामिल रहे। बिजली विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से बकायेदारों व विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।