Mushar Community in Handia Appeals for Justice Against Land Grabbers दबंग कर रहे पट्टे की जमीन पर कब्जा, शिकायत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMushar Community in Handia Appeals for Justice Against Land Grabbers

दबंग कर रहे पट्टे की जमीन पर कब्जा, शिकायत

Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव के मुसहर समुदाय ने हंडिया कोतवाली में पट्टे

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 20 Feb 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
दबंग कर रहे पट्टे की जमीन पर कब्जा, शिकायत

हंडिया थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव के मुसहर समुदाय ने हंडिया कोतवाली में पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जे की शिकायत की है। पीड़ितों ने कोतवाल से मामले में न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में दबंगों द्वारा मारपीट की बात कही गई है। थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी चंद्रभान पुत्र छविनाथ ने हंडिया थाने में लिखित शिकायत देखकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें उनका आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने हम सभी को मारपीट कर वहां से भगा रहे हैं। जिससे वह मेरे पट्टे की जमीन को कब्जा कर सके। उनके द्वारा आए दिन हम सभी मुसहर समुदाय को परेशान किया जाता है जिससे हम लोग वहां से छोड़कर भाग जाएं और वह उसपर अतिक्रमण कर सके। मौके पर शांति देवी, ममता देवी सहतू, संगीता देवी, शीला देवी, कलेक्टर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।