कुमकुम लगाकर बच्चों का किया अभिनंदन
Gangapar News - उरुवा में गर्मी की छुट्टियों के बाद एक अप्रैल को स्कूल का नया सत्र शुरू हुआ। बच्चों का स्वागत शिक्षकों ने कुमकुम और रोली लगाकर किया। संविलियन विद्यालय उंचडीह और रामनगर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी की छुट्टियों के बाद एक अप्रैल को स्कूल का नया सत्र मंगलवार को शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन बच्चों का कुमकुम लगाकर शिक्षकों ने स्वागत किया। मंगलवार को जब हिन्दुस्तान की टीम उरुवा ब्लॉक के संविलियन विद्यालय उंचडीह पहुंची तो बच्चे स्कूल में प्रवेश कर रहे थे। स्कूल गेट पर ही विद्यालय की शिक्षिका द्वारा बच्चों के माथे पर कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया। इसी तरह रामनगर प्राथमिक विद्यालय प्रथम में प्रधानाध्यापिका माधुरी ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर रोली का टीका लगाकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया।
उंचडीह संविलियन विद्यालय में बच्चों के स्वागत के दौरान प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शुक्ल के अलावा सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार सिंह, सुरेश कुमार, कमल सिंह, जगदीप सिंह, अध्यापिका स्नेहा साहू, ज्योति बाजपेई, वंदना पाल आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।