Revenue Team Removes Obstruction in Gazadharpur Road Marks Route for Local Traffic आरआरसी सेंटर जाने वाले मार्ग का किया चिन्हांकन, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRevenue Team Removes Obstruction in Gazadharpur Road Marks Route for Local Traffic

आरआरसी सेंटर जाने वाले मार्ग का किया चिन्हांकन

Gangapar News - कोरांव के तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व टीम ने गजाधरपुर में चकमार्ग पर हुए अवरोध को हटाया और सीमांकन किया। ग्राम प्रधान चंपा देवी के प्रतिनिधि ने समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। टीम ने गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
आरआरसी सेंटर जाने वाले मार्ग का किया चिन्हांकन

कोरांव/ गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। तहसीलदार कोरांव के नेतृत्व में सोमवार को गजाधरपुर पहुंची राजस्व टीम ने चकमार्ग पर हुए अवरोध को हटाते हुए उसका सीमांकन कर दिया। इस दौरान कोरांव पुलिस भी मौजूद रही।

गजाधरपुर के डंडियां मजरे में आरआरसी सेंटर का निर्माण किया गया है। उसी के सामने से आने जाने के लिए चकमार्ग संख्या 565 है। उक्त रास्ते पर अगल बगल के काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से वाहनों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी। इस समस्या के मद्देनजर ग्राम प्रधान चंपा देवी के प्रतिनिधि ब्रजभूषण पांडेय ने एसडीएम कोरांव आकांक्षा सिंह से उक्त रास्ते का सीमांकन किए जाने के बाबत प्रार्थना पत्र दिया था। आवागमन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर रास्ते का सीमांकन करने का आदेश निर्गत किया था। उक्त आदेश के निस्तारण के क्रम में सोमवार दोपहर बाद स्थल पर पहुंची राजस्व टीम ने चकमार्ग का सीमांकन कर दिया। चकमार्ग का सीमांकन किए जाने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।