बोले प्रयागराज असर : राजमार्ग पर बसे मांडा खास बाजार की सड़क पर मरम्मत शुरू
Gangapar News - बीते आठ अप्रैल को हिन्दुस्तान अखबार ने बीपी प्रतापपुर राजमार्ग की खस्ताहाली को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इससे मांडा खास और गिरधरपुर मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। इस सड़क की खराब स्थिति से लोगों...

बीते आठ अप्रैल को संपर्क और लिंक मार्गों की खस्ताहाली को लेकर आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में बोले प्रयागराज के तहत संपर्क और लिंक मार्ग तो दूर, राजमार्ग पर भी गड्ढे खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया या था। बीपी प्रतापपुर राजमार्ग मार्ग पर स्थित मांडा खास बाजार की गड्ढा युक्त सड़क पर जमे बारहमासी जलजमाव से हर वर्गों की परेशानी को लेकर किए गए सर्वे में तमाम लोगों ने इस सड़क की बदहाली पर चिंता जताई थी। मांडा खास एक पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह का गृह क्षेत्र होने के बाद भी सड़क के मामले में काफी पिछड़ा हुआ रहा है। इस राजमार्ग के अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित राजापुर बंगलिया बिहसड़ा मार्ग की दयनीय दशा का भी इसी खबर में विस्तार से चर्चा किया गया था। वर्ष 2012 में बनने के बाद इस सड़क की कभी भी मरम्मत नहीं हो पाई थी। इस सड़क से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों का प्रतिदिन मिर्जापुर आवागमन होता है। इस सड़क पर अनगिनत गड्ढे लोगों के परेशानी का कारण बने हुए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार राजमार्ग पर बसे मांडा खास बाजार की सड़क की मरम्मत के बाद राजापुर बिहसड़ा मार्ग का भी टेंडर होगा और वह सड़क भी नए सिरे से बनेगी। बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर बसे मांडा खास बाजार के सड़क से कई इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों और आईटीआई तथा पॉलीटेक्नीक कॉलेज के छात्रों अध्यापकों सहित तमाम लोगों का प्रतिदिन आवागमन है। मांडा खास से कोरांव तक लगभग 12 किमी जंगली रास्ता है। सड़क खराब होने से सांझ होते ही इस मार्ग पर आवागमन बेहद कम हो जाता था। सड़क के गड्ढों में नालियों का पानी भरे होने से बाजार के दुकानदारों और आम लोगों की दशा खराब थी। सारी रात बदबू से उपजे मच्छरों से लोग परेशान रहते थे। गड्ढों के चलते अक्सर दोपहिया वाहनों से दुर्घटना होती थी।सड़क की मरम्मत होने के बाद हर वर्ग के तमाम लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
धन्यवाद हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान अखबार में बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर बसे मांडा गिरधरपुर मार्ग की प्रकाशित खबर से संबंधित विभाग की नींद टूटी। सड़क बन जाने से लोगों को काफी राहत होगी।
-आलोक कुमार त्रिपाठी बच्चा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, ऊंचडीह उपरौध, मांडा
मांडा कोरांव मार्ग पर मांडा खास से गिरधरपुर तक की सड़क बहुत ही खराब और जर्जर थी। हिन्दुस्तान अखबार ने सराहनीय पहल किया, जिससे सड़क का निर्माण शुरू हुआ।
-प्रमोद शंकर द्विवेदी, समाजसेवी, पयागपुर रमगढ़वा, मांडा
हिन्दुस्तान अखबार ने बीपी प्रतापपुर राजमार्ग के मांडा गिरधरपुर और प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी बंगलिया वाया बिहसड़ा, मिर्जापुर मार्ग को लेकर खबर प्रकाशित किया था। बंगलिया मार्ग भी अब उम्मीद है कि शीघ्र ही बन जाएगी।
-अमरेश मिश्रा पप्पू, पूर्व बीडीसी, पयागपुर रमगढ़वा, मांडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।