अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोग घायल
Gangapar News - फूलपुर। बाइक सवार दो युवकों को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर

बाइक सवार दो युवकों को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में एक को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सराय अब्दुल मलिक गांव निवासी वीरेंद्र यादव व रवींद्र यादव बाइक से महुआकोठी की तरफ कहीं जा रहे थे। जैसे ही ये लोग फूलपुर-महुआकोठी मार्ग के चतुर्भुजपुर गांव के सामने पहुंचे थे कि महुआकोठी की तरफ से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से रवींद्र की हालत नाजुक देख स्थानीय चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।
जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।