सांसद को बताईं मांडा की समस्याएं
Gangapar News - मांडा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए समाजसेवी अमित कुमार पांडेय ने सांसद उज्ज्वल रमण सिंह को पत्र सौंपा। सांसद ने दिल्ली में मुलाकात के दौरान समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।...

मांडा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए समाजसेवी ने इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह को पत्र सौंपा। दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान सांसद ने भी समाधान का आश्वासन दिया। सुरवांदलापुर गांव निवासी समाजसेवी अमित कुमार पांडेय ने सांसद को मांडा की समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने सांसद को बताया कि मांडा ब्लॉक में सुरवांदलापुर नदी पर एक पुल के निर्माण की जरूरत है। इस रास्ते से लगभग 15 गांव की आबादी का क्षेत्र प्रभावित होता है। बाढ़ की स्थिति होने पर कई बार पूर्व में यहां घटनाएं हो चुकी हैं। मांडा ब्लॉक के ग्राम सभा भवानीपुर में स्थित देवरी बांध का निर्माण 1980–81 में हुआ था। लगभग 30 वर्षों से जीर्णोद्धार न होने से बांध का कुछ हिस्सा पट चुका हैं। बरसात के समय उचित मात्रा मे पानी का ठहराव नहीं हो पाता है। हजारों किसानों को खेत की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। सिंचाई के अभाव में किसानों की फसल प्रभावित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।