Social Worker Addresses Manda Issues to MP Ujjwal Raman Singh सांसद को बताईं मांडा की समस्याएं, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSocial Worker Addresses Manda Issues to MP Ujjwal Raman Singh

सांसद को बताईं मांडा की समस्याएं

Gangapar News - मांडा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए समाजसेवी अमित कुमार पांडेय ने सांसद उज्ज्वल रमण सिंह को पत्र सौंपा। सांसद ने दिल्ली में मुलाकात के दौरान समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 23 March 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
सांसद को बताईं मांडा की समस्याएं

मांडा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए समाजसेवी ने इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह को पत्र सौंपा। दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान सांसद ने भी समाधान का आश्वासन दिया। सुरवांदलापुर गांव निवासी समाजसेवी अमित कुमार पांडेय ने सांसद को मांडा की समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने सांसद को बताया कि मांडा ब्लॉक में सुरवांदलापुर नदी पर एक पुल के निर्माण की जरूरत है। इस रास्ते से लगभग 15 गांव की आबादी का क्षेत्र प्रभावित होता है। बाढ़ की स्थिति होने पर कई बार पूर्व में यहां घटनाएं हो चुकी हैं। मांडा ब्लॉक के ग्राम सभा भवानीपुर में स्थित देवरी बांध का निर्माण 1980–81 में हुआ था। लगभग 30 वर्षों से जीर्णोद्धार न होने से बांध का कुछ हिस्सा पट चुका हैं। बरसात के समय उचित मात्रा मे पानी का ठहराव नहीं हो पाता है। हजारों किसानों को खेत की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। सिंचाई के अभाव में किसानों की फसल प्रभावित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।