बोले प्रयागराज : स्टेडियम की आस, बाग और नहर की पटरियों पर कर रहे अभ्यास
Gangapar News - सोरांव के खिलाड़ियों ने स्टेडियम निर्माण की मांग की है ताकि उन्हें बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। क्षेत्र में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, लेकिन खेल सुविधाओं की कमी के कारण उनकी प्रतिभा को विकास नहीं मिल...
खेत खलिहान के बीच बाग में प्रैक्टिस कर विश्व पटल पर तिरंगा लहराने वाले सोरांव के खिलाड़ी एक स्टेडियम निर्माण की मांग पिछले काफी समय से कर रहे हैं। खेलो इंडिया की परिकल्पना के बीच भी खिलाड़ियों को एक अदद स्टेडियम की दरकार है। आलू के बंपर पैदावार के लिए जनपद में अनोखी पहचान बनाने वाला सोरांव खेल के क्षेत्र में देश के साथ विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। अकेले सोरांव में अब तक एथलेटिक्स एवं पोलवाट में एक दर्जन से अधिक इंटरनेशनल खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। बावजूद इसके स्टेडियम तक नहीं है। जब स्टेडियम ही नहीं है तो बाकी खेल सुविधाओं की बात भी बेमानी है। खेलने के लिए मैदान नहीं एवं बेहतर प्रशिक्षक की कोचिंग से वंचित गांव का युवा कुछ करने की जिद पर सारे बंधन तोड़ कर आगे निकल रहे हैं।
सोरांव में स्टेडियम की मांग पिछले काफी समय से खिलाड़ी कर रहे हैं। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए समाज के लोग भी अब खेल मैदान एवं स्टेडियम की मांग करते हुए खिलाड़ियों के साथ खड़े दिखाई पड़ रहे है। गांव के युवा नहर की पटरी, बाग, मेवालाल इंटर कॉलेज का मैदान अन्य स्थान पर खुद से ट्रैक तैयार कर प्रैक्टिस में जुटे हैं। खेल मैदान न होने की कसक खिलाड़ियों को आज भी कचोट रही है। सोरांव के तिल्ली का पूरा निवासी ओलंपियन इंद्रजीत पटेल ने बताया कि सोरांव क्षेत्र के युवाओं में अपार प्रतिभा विद्यमान है, अच्छे प्रशिक्षक एवं बेहतर खेल मैदान मिलने पर बड़े पैमाने पर सोरांव में खिलाड़ी देश के लिए बेहतर कर सकते हैं। खेल मैदान एवं स्टेडियम की मांग पिछले काफी समय से चल रही है, परंतु अब तक शासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। स्टेडियम निर्माण होने से खेल के क्षेत्र में युवाओं को बड़े पैमाने पर अवसर प्राप्त होगा। रास्ता मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र का युवा स्वयं उड़ान भरने में सक्षम होगा। स्टेडियम निर्माण से सोरांव के साथ समूचे गंगापार के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
नहर की पटरी एवं गांव की बाग से दौड़ लगाते हुए ओलंपियन तक का सफर तय करने वाले इंद्रजीत पटेल ने बताया कि लखनऊ, गोरखपुर, इटावा को छोड़ दें तो प्रदेश के अन्य जिलों में खेल के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है। सोरांव तहसील में खेल मैदान एवं स्टेडियम निर्माण के लिए खिलाड़ियों के साथ समाज के लोगों ने शासन स्तर पर कई बार पत्राचार किया परंतु अब तक सफलता नहीं मिली। खेल मैदान से वंचित खिलाड़ी नहर की पटरी और गांव की बाग में प्रैक्टिस करते हुए एक दर्जन से अधिक इंटरनेशनल एवं 100 से अधिक नेशनल खिलाड़ी सोरांव से निकाल कर आए हैं। खेल मैदान के साथ अच्छे प्रशिक्षक के लिए आज भी सोरांव का खिलाड़ी सरकार की ओर देख रहा है।
सोरांव के चर्चित खिलाड़ी
रोजी पटेल इंटरनेशनल रेस वॉक एथलेटिक्स, रेशमा पटेल इंटरनेशनल रेस वॉक एथलेटिक्स, बबिता पटेल इंटरनेशनल पोलवाट, राघव इंटरनेशनल एथलेटिक्स, प्रमेंद्र पटेल इंटरनेशनल पोलवाट, अनिकेत पटेल इंटरनेशनल पोलवाट, अजीत यादव इंटरनेशनल 15 किलोमीटर एथलेटिक्स, अंशु पटेल इंटरनेशनल पोलवाट समेत सोरांव में दर्जनों इंटरनेशनल खिलाड़ी खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते बड़ी संख्या में मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। सोरांव के कजियानी गांव निवासी अजय सरोज चीन में आयोजित एशियन गेम में गोल्ड मेडल के करीब पहुंच कर कुछ सेकंड चूक पर सिल्वर मेडल से देश को गौरवान्वित कर चुके हैं। अजय ने अब तक देश विदेश में कई मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। सरकार ने अजय सरोज को लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया था। गांव के नहर की पटरी से दौड़ शुरू करने वाले अजय सरोज ने सोरांव में खेल मैदान के साथ स्टेडियम की मांग किया है।
शिकायतें और सुझाव
1- सोरांव तहसील में कहीं कोई स्टेडियम नहीं है।
2- खेल प्रशिक्षकों की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
3- तहसील क्षेत्र में कई खेल प्रतिभाएं हैं लेकिन सुविधाएं न के बराबर भी नहीं।
4- बाग और नहर की पटरी पर खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं।
----
1- सोरांव तहसील में एक बेहतर स्टेडियम होना ही चाहिए।
2- खेल प्रशिक्षकों की व्यवस्था हो ताकि खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन मिल सके।
3- सरकार को यहां प्राथमिकता के आधार पर खेल सुविधाएं बढ़ानी चाहिए।
4- स्टेडियम का प्रस्ताव आया था लेकिन भूमि न मिलने के कारण नहीं बन सका था, भूमि चिह्नित करें।
--------------
हमारी भी सुनें
स्टेडियम निर्माण के लिए शासन से प्रस्ताव आया था, परंतु मानक के अनुरूप जगह उपलब्ध न होने के कारण स्टेडियम निर्माण कार्य नहीं शुरू हो पाया। युवाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण आवश्यक है।
-सुरेश चौरसिया, अध्यक्ष, सोरांव व्यापार मंडल
खेल मैदान एवं स्टेडियम के लिए सरकार को कई बार मांग पत्र भेजा गया है। खेल मैदान न होने से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को सुविधा प्राप्त होगी। सोरांव में स्टेडियम निर्माण से गंगापार के साथ समूचे प्रयागराज जनपद के खिलाड़ियों को तैयारी करने में सुविधा होगी।
-राजीव कुमार ओझा, पूर्व अध्यक्ष, सोरांव बार
सोरांव में किसानों के खेत से एथलीट की नर्सरी निकल रही है। अब्दालपुर खास गांव में एक दर्जन से अधिक इंटरनेशनल खिलाड़ी एवं नेशनल खिलाड़ी खेल के मैदान में प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल मैदान होने से युवाओं को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। सरकार को इस ओर ध्यान देना आवश्यक है।
-राजकुमार पटेल, किसान नेता एवं ग्राम प्रधान
सोरांव में स्टेडियम के साथ बेहतर प्रशिक्षक की व्यवस्था की जानी चाहिए। अनुभवी प्रशिक्षक की ट्रेनिंग से सोरांव के युवा खिलाड़ीयों को आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होगा।
-मनोज कुमार गुप्ता, व्यापारी
किसान देश की रक्षा में सदैव आगे रहा है। सेना से लेकर अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अपने पुत्रों को सौंपा है। खेल जगत में आगे बढ़ाने के लिए स्टेडियम निर्माण आवश्यक है। हर क्षेत्र में किसान योगदान दे रहा है।
-पूरन यादव, किसान, अब्दालपुर
प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती। आज सोरांव तहसील के बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं। खेल का मैदान एवं स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों का बेहतर विकास संभव है।
-अंजनी पांडेय, अधिवक्ता, पांडेय का पूरा
सोरांव के खिलाड़ी परेशानी का सामना करने के बाद भी प्रैक्टिस कर पदक हासिल कर रहे हैं। स्टेडियम निर्माण होना ही चाहिए। जिससे बारिश के दिनों में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस बाधित न हो और आगे बढ़ने के लिए उन्हें पूरा सहयोग मिल सके।
-संजय पटेल, किसान नेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।