भागवत कथा श्रवण से ही मोक्ष की प्राप्त
Gangapar News - हंडिया के जसवा गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक हरि प्रपन्नाचार्य हरिहरानंद महाराज ने बताया कि पूर्व जन्मों के पुण्य और ईश्वर की कृपा से भागवत कथा का आयोजन संभव होता...

हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व जन्मों के संचित पुण्य तथा ईश्वर के अति कृपा से ही श्रीमद्भागवत कथा कराने का मनुष्य को सौभाग्य प्राप्त होता है। भागवत कथा श्रवण से ही मोक्ष की प्राप्त होती है। उक्त बातें हंडिया ब्लॉक के जसवा गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक हरि प्रपन्नाचार्य हरिहरानंद महाराज ने कही।
आयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मिश्र ने आगंतुकों कथा प्रेमियों के प्रति आभार जताया। आयोजन में पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडे, रमेश चंद्र चतुर्वेदी, चंद्रकांत दुबे, घनश्याम मिश्र, इंद्रेश पांडे, ओमप्रकाश शुक्ला, संजय मिश्रा, पंकज मिश्रा समेत बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।