Teachers Initiate Transport for Tribal Students Education Success आदिवासी बस्ती के बच्चे पहुंचने लगे स्कूल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTeachers Initiate Transport for Tribal Students Education Success

आदिवासी बस्ती के बच्चे पहुंचने लगे स्कूल

Gangapar News - पहल बारा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी बस्ती बघोलवा से कक्षा पांच उत्तीर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 11 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
आदिवासी बस्ती के बच्चे पहुंचने लगे स्कूल

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी बस्ती बघोलवा से कक्षा पांच उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को स्कूल पहुंचाने की पहल स्वयं वहां के शिक्षकों ने शुरू किया और उनको इस मुहिम में कामयाबी भी मिल रही है। आदिवासी बस्ती के विगत वर्षों में कक्षा पांच उत्तीर्ण बच्चों में से अधिकांश बच्चे विद्यालय दूर होने एवं बीच में हाईवे पड़ने के कारण कुछ दिन सरकारी या प्राइवेट विद्यालयों में जाते थे, उसके बाद वे विद्यालय जाना बंद कर देते थे। इस तरह कक्षा पांच उत्तीर्ण होने के बाद दर्जनों बच्चे आगे की शिक्षा से वंचित रह जाते थे। इस समस्या के समाधान के लिए विगत सप्ताह प्रधानाध्यापक डा एसपी सिंह स्वयं सीएस खेरहट खुर्द के प्रधानाध्यापक अनिल प्रकाश से मुलाकात कर समस्या पर चर्चा किया। दोनों प्रधानाध्यापकों ने ऐसे सभी बच्चों एवं अभिभावकों से सम्पर्क करके उनसे अपने बच्चों को खेरहट खुर्द सरकारी स्कूल में नियमित रूप से भेजने की अपील किया और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके लिए एक ई-रिक्शा लगाया गया है। शुक्रवार को आठ बच्चे स्कूल गये हैं। शुक्रवार दोपहर बाद फिर उन लोगों ने अभिभावकों से संपर्क किया। बताया कि शनिवार से पांच बच्चे और जाएंगे। प्रधानाध्यापकों की यह पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय है। डा एसपी सिंह ने बताया कि ऐसी बस्ती के बच्चों को विद्यालय भेजना व उन्हें शिक्षित कराने का प्रयास करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। यह चुनौती हम लोग स्वीकार करते हैं और पूरा प्रयास करेंगे कि अब एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।