अमेरिका में भी देखी जाएगी छोटी काशी गोला की पेंटिंग
Lakhimpur-khiri News - छोटी काशी गोला के शिव मंदिर की पेंटिंग अमेरिका भेजी जा रही है। डॉ. लखपत राम वर्मा ने 42 वर्षों की साधना के बाद भगवान शिव और गणेश जी की पेंटिंग बनाई है। ये पेंटिंग्स टेक्सास के डालफ शहर में प्रदर्शित...

छोटी काशी गोला का शिव मंदिर परिसर अब अमेरिका में भी दिखेगा। इसके लिए वहां की मांग पर एक पेंटिंग अमेरिका भेजी जा रही है। कृषक समाज इंटर कॉलेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ. लखपत राम वर्मा पिछले 42 वर्षो से कला की साधना में रत हैं। उन्होंने तमाम ऐसी पेंटिंग बनाई हैं जो मानो बोल उठेगी। उनकी पेंटिग्स अब अमेरिका में धूम मचाने के लिए तैयार है। डॉ वर्मा ने बताया कि यूएसए के टेक्सास राज्य के डॉलफ शहर के एक प्रसिद्ध व्यवसायी की विशेष मांग पर उन्होंने छोटी काशी गोला के प्रसिद्ध भूतभावन भगवान शिव के मंदिर परिसर की दो पेंटिंग बनाई हैं। इसके साथ-साथ लॉर्ड कृष्णा, शांति के प्रतीक बांसुरी बजाते गणेश जी की भी एक पेंटिंग बनाई है। यह सभी पेंटिंग शीघ्र अमेरिका के डालफ शहर में गोला की चमक बिखेरंगी। डॉ. वर्मा पूर्व में भी गोला नगर के साथ-साथ अपने जिले और प्रदेश का नाम देश-विदेश में पेंटिंग्स और अपनी कलाकृतियों के लिए रोशन कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।