गन्ने को रोग बनाने को शुरु हुआ ‘टॉप बोरर शूट कटिंग महा अभियान
Lakhimpur-khiri News - अजबापुर चीनी मिल ने टॉप बोरर कीट की पहली पीढ़ी पर यांत्रिक नियंत्रण के लिए शूट कटिंग अभियान शुरू किया है। इसमें हर गांव में मजदूरों से कटिंग कराई जा रही है और प्रति बंडल 5 रुपए का भुगतान किया जा रहा...

अजबापुर चीनी मिल की ओर से टॉप बोरर कीट की पहली पीढ़ी पर यांत्रिक नियंत्रण के लिए ‘टॉप बोरर शूट कटिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चीनी मिल प्रत्येक गांव में मजदूरों से शूट कटिंग करा रही है। इस अभियान में प्रत्येक गांव से एकत्रित शूट की जांच के बाद किसान, मजदूर को 5 रुपए प्रति बंडल की दर से भुगतान किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक खेत में सस्ते दामों पर फेरोमोन ट्रैप लगाए जा रहे हैं। इस महा अभियान के तहत मैगलगंज रीजन के रीजनल हेड रमेश चंद्र चौधरी ने बृहद गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें रीजन के सभी जोनल इंचार्ज कामदार व श्रमिकों को उपरोक्त सभी जानकारी बृहद रूप से दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।