Annual Celebration Highlights Student Achievements at Saraswati Gyan Mandir वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAnnual Celebration Highlights Student Achievements at Saraswati Gyan Mandir

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

Gangapar News - वरुणा बाजार। किसी भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव उस विद्यालय के वर्ष भर की समस्त गतिविधियों

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 11 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

किसी भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव उस विद्यालय के वर्ष भर की समस्त गतिविधियों का आईना होता है। वर्ष भर में बच्चों ने शैक्षणिक कार्यों के साथ ही सांस्कृतिक कार्य, कौशल विकास, खेलों आदि में कैसी तैयारियां और कैसा अभ्यास किया है। इसलिए ऐसे आयोजन अवश्य होने चाहिए। ये छात्रों को मंच उपलब्ध कराते हैं। उक्त बातें उग्रसेनपुर के सरस्वती ज्ञान मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजमा यादव ने कहीं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने कहा कि छात्राओं को भी छात्रों के समान अवसर मिले ऐसा अभिभावकों और अध्यापकों दोनों को ही प्रयास करना चाहिए। भाजपा नेता संजय बनकटा ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन का बोध कराना नितांत जरूरी हैं। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य शिव नारायण सिंह ने किया। समारोह में छात्र छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। उनके द्वारा नृत्य, गीत, नाटक, एकांकी से सबका दिल जीत लिया। मौके पर संभाग प्रमुख अरविन्द सिंह, विभाग प्रमुख दयाराम, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, जय श्री प्रसाद यादव, राजकुमार यादव, लालजी मिश्रा, शेषमणि मिश्रा, लालजी गुप्ता, संदीप सिंह, हरिश्चंद्र, राम वरन यादव, चंद्रेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।