बिहार राजस्व परिषद के अफसर खुद करेंगे जमीन का सत्यापन
Prayagraj News - प्रयागराज में राजा बेतिया की संपत्ति का सत्यापन अब बिहार राजस्व परिषद के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। जमीन के विवरण न मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है। सत्यापन के लिए नई टीम बनाई गई है, और एसबीआई...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में राजा बेतिया की संपत्ति का सत्यापन अब बिहार राजस्व परिषद के अफसर खुद करेंगे। जमीन के विवरण न मिल पाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। सत्यापन के काम में तेजी आए, इसके लिए बिहार से आई टीम के जिले के प्रभारी को बदल दिया गया है। अब तक उत्तर प्रदेश के सभी आठ जिलों के प्रभारी बद्री गुप्ता थे, लेकिन अब प्रयागराज, वाराणसी और मिर्जापुर का प्रभारी संजीव कुमार को बनाया गया है। शेष जिलों के प्रभारी बद्री गुप्ता ही रहेंगे।
राजा बेतिया की जमीन को लेकर जिले में जांच शुरू हुई है। शहर में मुट्ठीगंज में रानी की कोठी, हाता, बघाड़ा में 22 एकड़ जमीन के साथ ही सिविल लाइंस में दो भूखंड राजा बेतिया के नाम पर बताए जा रहे हैं। बिहार राजस्व परिषद के अफसरों का कहना है कि बिहार सरकार की ओर से इस जमीन के सत्यापन को तेज करने के लिए कहा गया है। ऐसे में अब अफसर अपने स्तर पर भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके लिए टीम अलग-अलग दिनों पर जगह पर जाएगी, इस दौरान प्रयागराज राजस्व विभाग से सहयोग लिया जाएगा। इसमें लेखपाल भी मौजूद रहेंगे जो अपनी खतौनी से इसका मिलान कराएंगे।
इन जमीनों के साथ ही एसबीआई की मुख्य शाखा में रखी राजा बेतिया की तिजोरी को भी सत्यापन के बाद खोला जाएगा। हालांकि बैंक अफसरों से हुई बातचीत में बताया गया है कि तिजोरी की चाबी उनके पास नहीं है। ऐसे में एक टीम के सामने इस ताले को तोड़ने की तैयारी चल रही है। मामले पर सीआरओ कुंवर पंकज ने बताया कि सर्वे में प्रयागराज की टीम सहयोग करेगी। एक महीने बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।