Police Officer Falls Victim to Cyber Fraud Loses 9 43 Lakhs in Investment Scam गजब : शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के झांसे में फंसकर दरोगा ने गंवाए 9.43 लाख, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Officer Falls Victim to Cyber Fraud Loses 9 43 Lakhs in Investment Scam

गजब : शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के झांसे में फंसकर दरोगा ने गंवाए 9.43 लाख

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। साइबर अपराध को लेकर आमजन को जागरुक करने वाले पुलिसकर्मी खुद साइबर अपराधियों के बुने जाल में फंसते दिख रहे हैं। जिले में ऐसा ही एक च

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 13 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
गजब : शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के झांसे में फंसकर दरोगा ने गंवाए 9.43 लाख

साइबर अपराध को लेकर आमजन को जागरुक करने वाले पुलिसकर्मी खुद साइबर अपराधियों के बुने जाल में फंसते दिख रहे हैं। जिले में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सैदनगली थाने में तैनात एक दरोगा ने शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के झांसे में फंसकर अपने 9.43 लाख रुपये गंवा दिए। महिला ने मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे अपने खातों में रकम ट्रांसफर करा ली। खुलासा तब हुआ जब दरोगा ने महिला का फोन कर अपना मुनाफा मांगा तो उसने पांच लाख रुपये और ट्रांसफर करने की बात कही, इनकार करने पर व्हाट्सऐप ग्रुप से रिमूव कर दिया। पीड़ित दरोगा ने धोखाधड़ी की जानकारी पुलिस अफसरों को देते हुए अब मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

गाजियाबाद जिले के कवि नगर थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी पवन कुमार यूपी पुलिस में दरोगा हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती जिले के सैदनगली थाने में चल रही है। एफआईआर के मुताबिक 12 फरवरी 2025 को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाली महिला ने उन्हें बताया कि वह शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कराने वाली एक कंपनी में वह नौकरी करती है। लोगों का पैसा शेयर मार्केट में लगाकर पांच से दस प्रतिशत मुनाफा रोजाना दिया जाता है, पैसों का लेनदेन खातों में होता है। महिला की बात पर यकीन कर दरोगा पवन कुमार ने भेजे गए लिंक के जरिए अपना मोबाइल नंबर व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। इसके बाद महिला के कहने पर दरोगा ने उसके बताए गए खाता नंबर में अलग-अलग तारीख में कुल 9.43 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। दूसरी ओर महिला द्वारा प्ले स्टोर से डाउनलोड कराए गए एक एप पर उनकी कुल जमा रकम सात लाख 53 हजार रुपये ही दिखाई जा रही थी। दरोगा ने जब महिला से मुनाफा देने की बात कही तो महिला ने कहा कि अभी उन्हें पांच लाख रुपये और इन्वेस्ट करने होंगे, इसके बाद मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा, हवाला दिया कि अभी क्रेडिट स्कोर पूरा नहीं हुआ है। पांच लाख रुपये और जमा करने के बाद ही खाते में पैसे वापस आएंगे। धोखाधड़ी का शक होने पर दरोगा को पैसे देने से इनकार किया तो महिला ने व्हाट्सऐप ग्रुप से रिमूव कर दिया। पीड़ित दरोगा ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कार्रवाई के बाद साइबर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।