राणा सांगा का अपमान अशोभनीय
Mirzapur News - मिर्जापुर,संवाददाता। राष्ट्र नायक स्वाभिमान मंच के बैनर तले नगर के बीएलजे ग्राउंड में जुटे

मिर्जापुर,संवाददाता। राष्ट्र नायक स्वाभिमान मंच के बैनर तले नगर के बीएलजे ग्राउंड में जुटे विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान पर विरोध जताया। पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही। लोगों ने राणा तेरी अमर कहानी जय भवानी जय भवानी नारे लगाए और अखिलेश यादव व रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की बात कही।
भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की सियासत के चलते समाजवादी पार्टी लगातार हिंदू नायकों का अपमान कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने कहा कि राणा सांगा न होते तो देश में हिंदुत्व न होता। बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत योगानंद गिरी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ क्षत्रियों के स्वाभिमान की नहीं है बल्कि सर्व समाज के हिंदुओं की है। संचालन अमित श्रीनेत ने किया। संयोजक दिलीप सिंह गहरवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभा को राजेश सिंह राष्ट्रवादी, डॉ. जितेंद्र सिंह संजय, जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह, जिला पंचायत सदस्य केके सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह, स्वामीनाथ सिंह, सुजीत सिंह, प्रिंस सिंह, सुनील सिंह, गौरव उमर, बृजेश विक्रम सिंह, गुड्डा सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह धवल, राजीव कुमार सिंह, संतोष सिंह, देवव्रत सिंह, विवेक सिंह राजपूत, राजेश सिंह, नीरज सिंह, ज्ञानचंद्र गुप्ता, राकेश बिंद, हेमंत सिंह पटेल, संजय दुबे, मुकेश उपाध्याय, संजय चन्द्र, विपुल सिंह, दीपा उमर, पुलकित सिंह, कार्तिक सिंह, जयप्रकाश हरिजन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।