हनुमान जयंती पर शहर में निकाली गई प्रभात फेरी
Sambhal News - चंदौसी में श्री बालाजी दर्शनाथ सेवा समिति द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। सजे हुए रथ पर श्रीबालाजी दरबार की प्रतिमा रही। फेरी में श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भाग लिया।...

चंदौसी। श्री बालाजी दर्शनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें सजे हुए रथ पर श्रीबालाजी दरबार की प्रतिमा शामिल रही। प्रभात फेरी में ढोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए। प्रभातफेरी गुलडेरा रोड से शुरू होकर कैथल गेट, ब्रहम बाजार, मनिहार चौक से होते हुए सीता रोड स्थित पुलिस चौकी के श्री बालाजी मंदिर पहुंचकर समापन किया गया। प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर श्री बालाजी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार, अनिल कुमार, सुदेश पाल सिंह, बबलू मुस्कान, राहुल, संजय, पप्पू आदि मौजूद रहे। वहीं नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में विनायक गार्डन में हनुमान जंयती मनाई गई। जिसमें कृष्ण गोपाल मंगलम, हरीश कठेरिया, बृजगोपाल गुप्ता, विपिन गुप्ता, अनिकेत मंगल, मुनीश बाबू वार्ष्णेय, श्रेष्ठ गौतम आदि उपस्थित रहे। मुरादाबाद रोड पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रगति विहार कॉलोनी के लोगों ने हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी मुनि, सोना, शिवा बजरंगी, दुष्यंत कुमार, सोनू शंखधार ,पिंटू ,शशांक वार्ष्णेय आदि कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।