Street Light Poles on Babarala-Budaun Highway Pose Serious Danger गुन्नौर हाईवे पर डिवाइडर पर लगे पोलों की हालत जर्जर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsStreet Light Poles on Babarala-Budaun Highway Pose Serious Danger

गुन्नौर हाईवे पर डिवाइडर पर लगे पोलों की हालत जर्जर

Sambhal News - गुन्नौर नगर पंचायत की सीमा पर बबराला-बदायूं हाईवे पर स्ट्रीट लाइट के पोल टूट गए हैं और नंगे तार लटक रहे हैं। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को खतरा हो रहा है। प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर हाईवे पर डिवाइडर पर लगे पोलों की हालत जर्जर

बबराला-बदायूं हाईवे पर गुन्नौर नगर पंचायत की सीमा में डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल अब खतरे का सबब बनते जा रहे हैं। पानी की टंकी से लेकर नेहरू चौक तक कई पोल टूटे पड़े हैं, जिनसे झूलते और जमीन से निकले नंगे तार किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। स्थिति बेहद गंभीर है, लेकिन प्रशासन अभी तक आंखें मूंदे बैठा है। नगर पंचायत द्वारा लगाए गए ये पोल अब देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुके हैं। कहीं पोल पूरी तरह से टूट चुके हैं, तो कहीं स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। कई स्थानों पर तार जमीन से बाहर निकलकर खुले में पड़े हैं, जबकि कुछ पोलों से तार नीचे को लटकते हुए राहगीरों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही इस मार्ग पर अंधेरा पसर जाता है और इन झूलते तारों की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद नगर पंचायत की ओर से अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। फिलहाल स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का तुरंत संज्ञान लेकर इसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए, जिससे किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके।

ईओ अमरेश तिवारी ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और जल्द ही सभी टूटे पोलों की मरम्मत एवं तारों को सुरक्षित ढंग से व्यवस्थित करने का कार्य शुरू कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।