Police-Public Dialogue in Deoghar Addresses Land Disputes and Crime Control जन संवाद में छाया रहा जमीन विवाद, अवैध बालू कारोबार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice-Public Dialogue in Deoghar Addresses Land Disputes and Crime Control

जन संवाद में छाया रहा जमीन विवाद, अवैध बालू कारोबार

देवघर, प्रतिनिधि।मोहनपुर-रिखिया थाना की सीमा मोहनपुर थाना के बंका पंचायात भवन में पुलिस-पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जोनल आ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 17 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
जन संवाद में छाया रहा जमीन विवाद, अवैध बालू कारोबार

देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर-रिखिया थाना की सीमा मोहनपुर थाना के बंका पंचायात भवन में पुलिस-पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जोनल आईजी क्रांति कुमार व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने लोगों से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में कुल 29 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से 22 मामले जमीन विवाद से संबंधित थे। जन संवाद कार्यक्रम में मोहनपुर, रिखिया, जसीडीह, कुंडा, देवीपुर व मधुपुर थाना क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। आईजी ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जमीन विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए थाना प्रभारियों को एक माह के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जमीन विवाद के अधिकतर मामले बंटवारे को लेकर है, वहीं कई मामलों में भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा, विरोध करने पर मारपीट, जान मारने की धमकी और हत्या जैसे गंभीर आरोप भी सामने आए। आईजी ने कहा, “पुलिस और जनता के सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। जनता का सहयोग जितना अधिक मिलेगा, केस अनुसंधान उतना ही प्रभावी होगा।”

शिकायतों की लंबी सूची :-

कार्यक्रम में रेखा कुमारी, घनश्याम यादव, रंजीत यादव, गणेश कुमार, मनिंदर चौधरी, सुरेश यादव, भुवनेश्वर चौधरी, नितेश कुमार दास, भुनेश्वर यादव (मोहनपुर), पार्वती देवी, छेदी यादव, लक्ष्मण यादव, पवन कुमार रावत, लीलावती देवी (रिखिया), रामदेव दास, मुनेश्वर यादव, पंकज यादव, सोना राय (जसीडीह), बबलू कापरी, विमल कुमार (सोनारायठाढ़ी), मीना देवी, प्रमिला देवी (मधुपुर), प्रमिला देवी (कुंडा) और कुसुम देवी, बसंत कुमार मंडल (देवीपुर) ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। उनमें अधिकतर मामलों में भू माफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोपियों के फरार होने की बात शामिल है। आईजी ने ऐसे मामलों में थाना प्रभारियों को शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पादन का आदेश दिया।

मारपीट के मामलों में चार्जशीट का आदेश :- कार्यक्रम में छह मामले मारपीट से संबंधित पाए गए, जिनकी जांच कर शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश भी एसपी ने थाना प्रभारियों को दिया। कुछ मामलों में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने मौके पर ही समाधान कर दिया, जिससे लोगों ने संतोष जताया।

बालू कारोबारियों पर सख्ती :-

कार्यक्रम के दौरान रढ़िया क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की कि बालू ढ़ुलाई के दौरान पुलिस स्थानीय लोगों को परेशान करती है। इसपर एसडीओ ने स्पष्ट किया कि केवल अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बताया कि बालू ढुलाई के लिए पंचायत से मिला चालान ट्रैक्टर चालकों के पास अनिवार्य रूप से होने चाहिए। स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया कि घाटों पर तीन शिफ्ट में अलग-अलग व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि अवैध ढुलाई पर नजर रखी जा सके। एसडीओ ने सख्त लहजे में कहा कि शाम के बाद एक भी ट्रैक्टर संचालन की अनुमति नहीं होगी, यदि इसके बाद भी अवैध कारोबार जारी रहता है तो थाना प्रभारी विधिसम्मत कार्रवाई करें। कहा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पाये गए तो कार्रवाई होगी। कहा कि जो भी गाड़ी चालक होगें उसके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस अनिवार्य है। छापेमारी के दौरान चालक पकड़े जाने पर बालू अवैध गाड़ी भी अवैध हो जाएगा। जिसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया कि कभी भी अनुमंडल पदाधिकारी छापेमारी करने के लिए आ सकते हैं।

जनता से सहयोग की अपील :-

कार्यक्रम के अंत में आईजी क्रांति कुमार ने जनता से अपील की कि वे पुलिस को सहयोग करें, ताकि अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह पुलिस व्यवस्था के लिए जनता की सहभागिता बेहद जरूरी है। संवाद कार्यक्रम को लेकर लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और उम्मीद जताई गई कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से हों, ताकि जन समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।

कौन कौन हुए शामिल :-

एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, मोहनपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, वेंकटेश कुमार, इंसपेक्टर केएन सिंह, इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के चेयरमेन जीतेश राजपाल, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार, रिखिया दीप कुमार साह, जसीडीह दीपक कुमार सिंह, सोनारायठाढ़ी प्रशांत कुमार के अलावे स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के अलावे सैकड़ों की संख्याओ में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।