साइबर क्राइम : सारवां के पुरानी करहैया जंगल से सात गिरफ्तार
देवघर, प्रतिनिधिसाइबर अपराधियों के ठिकाने में पुलिस ने छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर

देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराधियों के ठिकाने में पुलिस ने छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर सारवां थाना क्षेत्र के पुरानी करहैया स्थित जंगल-झाड़ी में छापेमारी की गयी। छापेमारी में करौं थाना के नागादरी गांव निवासी 39 वर्षीय असगर अंसारी, बुढ़ियाबाद नागादरी गांव निवासी 23 वर्षीय सगीर अंसारी, 26 वर्षीय जाफीर अंसारी, 19 वर्षीय नसरुद्दीन अंसारी, 42 वर्षीय अब्बास अंसारी, सारठ थाना के पिंडारी गांव निवासी 28 वर्षीय समशेर अंसारी, सोनारायठाढ़ी थाना के कुसमा गांव निवासी 21 वर्षीय अखिलेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान 8 मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए। सभी का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ कि अभियुक्तों का गिरोह गूगल पर अपना फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड करता था और व्यक्तिगत जानकारी चुराने के बाद ठगी करता था। सभी अपराधी फर्जी कस्टमर केयर के पदाधिकारी बनकर, फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक और फोन-पे कस्टमर केयर के नाम पर आमलोगों से ठगी करते थे। उन्हें गूगल पर अपने फर्जी मोबाइल नंबर को कस्टमर केयर के नाम से अपलोड करने और पीएम किसान योजना के नाम पर झांसा देने के लिए पकड़ा गया। अपराधी गूगल पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर लोगों से ठगी करते थे। इस नंबर के माध्यम से वे लोगों को कॉल करते थे और उन्हें झांसा देकर उनके बैंक खाता विवरण, ओटीपी आदि हासिल करते थे।
फोन-पे/ पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बन ठगी :-
अपराधी फर्जी फोने-पे और पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देते थे।
एयरटेल पेमेंट बैंक ठगी :-
गिरफ्तार अपराधी फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक के पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं से एटीएम कार्ड या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ठगी करते थे। वह उन्हें झांसा देकर कार्ड बंद कर देते थे और फिर सहायता के नाम पर उसे चालू कराने के लिए अतिरिक्त पैसे वसूलते थे।
सभी आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी :-
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ साईबर अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि अन्य संभावित ठगों को भी गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी असामान्य कॉल या संदेश पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
छापेमारी टीम में कौन-कौन थे शामिल :-
छापामारी के लिए पुलिस की विशेष टीम में इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाटी, सारवां थाना प्रभारी कौशल किशोर, एसआई विषेश्वर कुमार, प्रफुल्ल कुमार मांझी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।