स्मारिका प्रकाशन के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन
भागलपुर में टीएमबीयू में तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने और पत्रिका विमोचन कार्यक्रम के लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी सदस्य सचिव होंगे।...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने कार्यक्रम में पत्रिका का विमोचन होना है। इसके लिए टीएमबीयू कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें कुलपति स्वयं प्रधान संरक्षक होंगे। सदस्य सचिव के रूप में टीएनबी कॉलेज इतिहास विभाग के हेड डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी होंगे। जबकि सदस्य के रूप में ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व हेड डॉ. उग्र मोहन झा, पूर्व एसएम कॉलेज प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. रमण सिन्हा, डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी, डॉ. संजय कुमार जायसवाल, डॉ. दीपक कुमार दिनकर और सज्जन किशोरपुरिया होंगे। इसकी अधिसूचना कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बुधवार को जारी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।