नेशनल बॉक्सिंग कैंप में दिव्यांशी का चयन
Amroha News - अमरोहा। शहर की होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी दिव्यांशी सैनी ने जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। 26 मार्च को हरियाणा के रोहतक स्थित राजीव गांधी स्टेडिय

शहर की होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी दिव्यांशी सैनी ने जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। 26 मार्च को हरियाणा के रोहतक स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हुए एशियन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के बूते दिव्यांशी का चयन नेशनल बॉक्सिंग कैंप के लिए हुआ है। मंगलवार को दिव्यांशी के वापस लौटने पर परिजनों, शुभचिंतकों व साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया। दिव्यांशी स्थानीय हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में इंटर की छात्रा है। स्कूल प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं संग रेलवे स्टेशन पहुंचकर दिव्यांशी को बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया। इसके अलावा पालिका चेयरपर्सन शशि जैन ने, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सैनी, सैनी समाज के जिलाध्यक्ष मंगतराम सैनी आदि भी स्वागत के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि दिव्यांशी अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव बंबूगढ़ पंडकी की निवासी हैं। उनकी माता विनीता सैनी भाजपा महिला मोर्चा के पश्चिम क्षेत्र की उपाध्यक्ष हैं। कोच निर्भय विश्नोई व मनीष सैनी के मार्गदर्शन में वह लगातार आगे बढ़ रही हैं। इसके पहले दिव्यांशी ने साल 2022 में मुरादाबाद में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड, कर्नाटक में नेशनल में ब्रॉन्ज, 2023 में बुलंदशहर व उत्तराखंड में गोल्ड, खेलो इंडिया में सिल्वर, हरियाणा टैलेंट हंट में ब्रॉन्ज, 2024 में रोहतक में सिल्वर व सीबीएसई में गोल्ड मेडल जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है। दिव्यांशी के दादा डा.जगत सिंह सैनी ने कहा कि दिव्यांशी ने अपने परिवार का सपना साकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।