समझौता न करने पर दामाद ने दी जान से मारने की धमकी
Orai News - जालौन में एक पिता ने अपनी बेटी के डायलिसिस के बाद दामाद द्वारा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। दामाद ने पिता को समझौते के लिए मजबूर किया, लेकिन जब उन्होंने मना किया, तो दामाद भाग गया। पिता ने डीएम...

जालौन। बेटी का डायलिसिस कराकर वापस लौट रहे ग्रामीण को रोककर दामाद ने समझौते का दबाव बनाया समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है दामाद बेटी को परेशान करता था। जिसके बाद बेटी उनके पास ही रह रही है। उन्हें अपनी बेटी को डायलिसिस कराने के लिए उरई जाना पड़ता है। उसका परिवार न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। इसी को लेकर बीती 31 मार्च को वह बेटी का डायलिसिस जिला अस्पताल उरई में कराकर वापस घर लौट रहे थे। तभी जालौन चुंगी के पास दामाद ने उन्हें रोक लिया और समझौता का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने समझौता करने से इंकार किया तो वह आइंदा जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। जिसकी शिकायत उन्होंने उरई कोतवाली में भी की थी। लेकिन अब तक कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने डीएम से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।