Two Thieves Caught Red-Handed During Burglary in Nathu Nagar करेला में चोरी करते दो लोग पकड़ाए, जेल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTwo Thieves Caught Red-Handed During Burglary in Nathu Nagar

करेला में चोरी करते दो लोग पकड़ाए, जेल

नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला गांव में मंगलवार रात पप्पू यादव के घर में चोरी करते हुए दो आरोपितों को पकड़ा गया। दोनों ने पैसे चुराए और भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
करेला में चोरी करते दो लोग पकड़ाए, जेल

 नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना की नूरपुर पंचायत के करेला गांव निवासी पप्पू यादव के घर में मंगलवार रात चोरी करते दो आरोपित को रंगेहाथ पकड़ा गया है। पकड़े जाने के बाद दोनों भागने लगे। लेकिन भीड़ के आगे उनकी नहीं चली। घर के अंदर से दोनों ने पैसे चोरी की थी। जैसे ही मोबाइल लेकर भागने लगा तो कुछ समान गिर गया और गृहस्वामी जग गए। दोनों रंगेहाथ पकड़ा गए। थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि एक की पहचान करेला गांव के ही सागर कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग है। दोनों को  बुधवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि एक रेलवे के वारंटी राजन यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।