District Police Arrests Three Liquor Traffickers in Kandwa शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDistrict Police Arrests Three Liquor Traffickers in Kandwa

शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chandauli News - जिला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कंदवा में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर शराब लेकर बिहार जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों में राहुल, रवि प्रकाश सिंह और प्रेम प्रकाश राम शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 17 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धीना, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पुलिस शराब तस्करों क खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में बुधवार को कंदवा पुलिस ने अदसड़ गांव सहित अलग-अलग तीन स्थानों के पास से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से शराब बरामद की है। तस्कर शराब लेकर बिहार जा रहे थे। कंदवा थाना प्रभारी दयाराम गौतम ने बताया कि चेकिंग के दौरान अदसड़ गांव के पास से आरोपी बिहार के दुर्गावती निवासी राहुल, बहेरा तिराहे के पास से पीडीडीयू नगर निवासी रवि प्रकाश सिंह और बिहार के रामगढ़ निवासी प्रेम प्रकाश राम को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कंदवा थाना प्रभारी दयाराम गौतम ने बताया कि अभियुक्त जिले से शराब ले जाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।