Severe Storm Causes Widespread Power Outages and Water Supply Issues आंधी, बारिश ने गुल कर दी शहर से देहात की बिजली, पेयजल की बनी परेशानी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSevere Storm Causes Widespread Power Outages and Water Supply Issues

आंधी, बारिश ने गुल कर दी शहर से देहात की बिजली, पेयजल की बनी परेशानी

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। शुक्रवार देर शाम बारिश संग तेज रफ्तार से चली सर्द हवाओं से पारा गिरने के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इस दौरान खंभे ट

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 13 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
आंधी, बारिश ने गुल कर दी शहर से देहात की बिजली, पेयजल की बनी परेशानी

शुक्रवार देर शाम बारिश संग तेज रफ्तार से चली सर्द हवाओं से पारा गिरने के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इस दौरान खंभे टूटने, ट्रांस्फार्मर गिरने और लाइनों में फाल्ट से शहर से देहात तक की आपूर्ति ठप हो गई। शहर में जहां आपूर्ति दस घंटे तक बाधित रही वहीं ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान लोगों को पेयजलापूर्ति की समस्या का भी सामना करना पड़ा। आंधी-बारिश ने शुक्रवार को जमकर कहर बरपाया। आंधी की शुरुआत संग ही शहर से ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद बारिश की बौछार संग लाइनों पर पेड़ गिरने और लोकल फाल्ट के बाद चौतरफा घुप्प अंधेरा पसर गया। जोया क्षेत्र के भंवालपुर गांव में तेज आंधी से बिजली के 14 खंभे गिर गए। क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों में रातभर आपूर्ति ठप रहने के बाद सुबह को जौजखेड़ा बिजलीघर से आपूर्ति चालू कराई गई। वहीं डिडौली क्षेत्र में आंधी की रफ्तार संग ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया। जिलेभर में सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई। देर रात सड़कों पर लंबा जाम लगने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पेड़ों को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। अमरोहा शहर में रात को नौ से सुबह आठ बजे तक ज्यादातर मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही। कई मोहल्लों में तो दोपहर 12 बजे के बाद ही आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं अहरोई बिजलीघर की 33 केवी लाइन में फाल्ट के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 30 घंटे बाद आपूर्ति चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।