रजिस्ट्री दफ्तरों में बढ़ा बैनामे का ग्राफ, 248 से अधिक रजिस्ट्री
Agra News - जिले के दस रजिस्ट्री दफ्तरों में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग बैनामा कराने पहुंचे। महावीर जयंती के अवकाश के बाद, शनिवार से तीन दिन के अवकाश के चलते लोगों ने तेजी से बैनामा करवाए। तहसील सदर में 248...

जिले के दस रजिस्ट्री दफ्तरों में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग बैनामा कराने पहुंचे। गुरुवार को महावीर जयंती के अवकाश के चलते निबंधन कार्यालयों में अवकाश रहा था। शनिवार से फिर तीन दिन के अवकाश की वजह से तहसील सदर के पांच कार्यालयों में दनादन बैनामा हुए। सर्वर सही चला तो दिक्कतें नहीं आई। तहसील सदर में करीब 248 बैनामा और एक करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। तहसील सदर के अलावा बाह, किरावली, खेरागढ़, फतेहाबाद एवं एत्मादपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर शुक्रवार को रजिस्ट्री हुई। तहसील सदर के पांच निबंधन कार्यालयों में सुबह से ही बैनामा कराने लोग पहुंचे थे। अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों के चैंबरों पर भी दस्तावेज तैयार करवाते लोग नजर आए। वहीं निबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तहसील सदर के पांच कार्यालयों में करीब 248 बैनामा हुए। इसी तरह अन्य तहसीलों के निबंधन कार्यालयों पर भी बड़ी संख्या में रजिस्ट्री हुई। वहीं शुक्रवार को सर्वर की स्थिति भी और दिनों की अपेक्षा ठीक रही। सर्वर सही चला और बैनामा होने में समय नहीं लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।