Jamia Millia Islamia Extends Application Deadline for UG PG Courses to April 13 2025 दाखिला की दौड़:जामिया ने आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJamia Millia Islamia Extends Application Deadline for UG PG Courses to April 13 2025

दाखिला की दौड़:जामिया ने आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक

पहले भी बढ़ चुकी है तिथि नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
दाखिला की दौड़:जामिया ने आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक

पहले भी बढ़ चुकी है तिथि नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा प्रस्तावित सभी यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में आवेदकों द्वारा आवेदन करने के लिए अधिक समय मांगने जाने के मद्देनजर, सक्षम प्राधिकारी ने इन अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दी है।

जामिया के कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ ने कहा कि हमने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला इसलिए किया है ताकि देश के दूरदराज के क्षेत्रों, खासकर ग्रामीण और भौगोलिक रूप से हाशिये के क्षेत्रों के आवेदकों को, जो डिजिटल पहुंच की कमी और बिजली की कमी के कारण तकनीकी कठिनाइयों का सामना करते हैं या अन्य वास्तविक कारणों से समय सीमा से चूक जाते हैं, उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और उन्हें आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिले। इच्छुक छात्र अब आवेदन की अंतिम तिथि में विस्तार का उपयोग जामिया प्रवेश पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जामिया द्वारा पेश किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के लिए कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म 14 से 15 अप्रैल, 2025 तक एडिटिंग के लिए खुला रहेगा।

ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म प्रवेश पोर्टल https://admission.jmi.ac.in पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।