सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - ग्राम पंचायत सिंगहा खुर्द के निवासी 20 वर्षीय अतुल मौर्य की निघासन में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। चार अप्रैल को निघासन जाते समय उनकी बाइक को एक...

थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगहा खुर्द के मजरा सहिजना निवासी की निघासन कस्बे में सड़क दुर्घटना में घायल की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सिंगाही थाना क्षेत्र के सहिजना गांव के निवासी 20 वर्षीय अतुल मौर्य पुत्र राम कैलाश चार अप्रैल को किसी काम से निघासन गया था, जहां पर निघासन कस्बे के तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य निघासन के बीच रोड पर उसकी बाइक में एक बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी निघासन भर्ती कराया गया था, जहां के डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।