Women s Society of Gola Supports Poor Girl s Marriage with Dowry and Gifts वूमेंस सोसाइटी ने गरीब कन्या की शादी का उठाया जिम्मा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWomen s Society of Gola Supports Poor Girl s Marriage with Dowry and Gifts

वूमेंस सोसाइटी ने गरीब कन्या की शादी का उठाया जिम्मा

Lakhimpur-khiri News - वूमेंस सोसाइटी ऑफ गोला ने एक गरीब कन्या की शादी की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने दान दहेज की व्यवस्था की और बारात के स्वागत के लिए आर्थिक सहायता दी। सोसाइटी की अध्यक्ष प्रमिला गुप्ता और उनकी टीम ने हमेशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 11 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
वूमेंस सोसाइटी ने गरीब कन्या की शादी का उठाया जिम्मा

वूमेंस सोसाइटी ऑफ गोला ने एक गरीब कन्या की शादी का जिम्मा उठाया। दान दहेज की पूरी व्यवस्था कराई और बारात के स्वागत के लिए भी आर्थिक सहयोग भी दिया है। जिसकी शहर में खूब चर्चाएं हो रही हैं। वूमेंस सोसाइटी ऑफ़ गोला की अध्यक्ष प्रमिला गुप्ता और उनकी पूरी टीम तमाम वर्षों से गरीबों के लिए काम कर रही है। गरीब कन्याओं की शादी के लिए हमेशा उनकी टीम आगे आ जाती है। शुक्रवार को वूमेंस सोसाइटी ऑफ़ गोला की टीम ने गरीब कन्या की शादी के लिए साड़ी, बर्तन बिछिया, कंवल, घड़ी, गिफ्ट आइटम और नगद धनराशि देकर सहयोग किया। सोसायटी के सदस्यों ने पंजाबी कालोनी पंचमुखी हनुमान मन्दिर में एकत्र होकर कन्या को आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर सोसाइटी की अंशू आनन्द, रिचा केडिया, श्वेता गुप्ता, सोनी गुप्ता, मीना भसीन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।