नाबालिग को शादी के लिए भगा ले गया, एक माह बाद चार पर केस
Gangapar News - मऊआइमा। मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंगरिया का पूरा निवासी एक महिला का आरोप है कि

मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंगरिया का पूरा निवासी एक महिला का आरोप है कि एक युवक उसके पड़ोसी के यहां आता जाता था। जहां उसने उसकी नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया आरोप है कि नो मार्च को शाम के समय आरोपी युवक उसकी 16 वर्षीय लड़की को शादी के लिए भगा ले गया। महिला का आरोप है कि उसकी नाबालिग किशोरी को भगाने में आरोपी की मां और उसके गांव के दो युवकों की भी साजिश है। महिला ने मऊआइमा थाने में ग्राम गमरहटा निवासी बृजेश कुमार तथा साजिश रचने में उसकी मां सुषमा देवी तथा पड़ोसी अनिल कुमार और अशोक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।