बाबूगंज में दी श्रद्धांजलि निकला कैंडल मार्च
Gangapar News - बाबूगंज। पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को दोपहर बाद आतंकवादियों द्वारा 28 लोगों
पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को दोपहर बाद आतंकवादियों द्वारा 28 लोगों को बेरहमी से गोली मार दिया गया। जिससे आहत बाबूगंज बाजारवासियों द्वारा गुरुवार रात मनकामेश्वर मंदिर के सामने मंच पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रख बेगुनाह हताहत नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया। जो पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए रामलीला मंच पहुंचा। सभा को संबोधित करते हुए डॉ राकेश केसरवानी ने कहा कि दुर्दांत आतंकवादियों को तत्काल मौत की सजा मिले, जिससे भविष्य में फिर कोई ऐसी घटना की हिम्मत न कर सके। कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा में भारत लाल जायसवाल, राजकुमार मोदनवाल, रविंद्र मिश्रा शास्त्री, दीपक जायसवाल, नीरज जायसवाल, संतोष पांडेय, सुरेश केसरवानी, प्रेमचंद केसरवानी, राकेश रमण पांडेय, राजन केसरवानी, मनोज जायसवाल, सुरेश गुप्ता, रामू केसरवानी, योगेश केसरवानी, संतोष केसरवानी, वीरेंद्र जायसवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।