सेंध लगाकर उड़ा दिए सामान और नकदी
Gangapar News - वरुणा बाजार। मनबढ़ उचक्कों ने बीच बाजार की सीएससी के पीछे सेंध लगाकर नकदी व

मनबढ़ उचक्कों ने बीच बाजार की सीएससी के पीछे सेंध लगाकर नकदी व कम्प्यूटर संबंधी उपकरण पार कर दिए। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत परसाडीह गांव निवासी विभव यादव वरुणा बाजार में ग्रामीण बैंक की शाखा के सामने सहज जनसेवा केंद्र संचालित करते हैं। बीती रात उचक्कों ने केंद्र के पीछे की दुकान में सेंध लगा दिया। केंद्र पर रखा दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक कैमरा, एक डीबीआर, एक बैटरी, चेकबुक, पासबुक व पंजिकाओ के साथ ही पंद्रह हजार रुपये नकदी पार कर दिया। सुबह जब उसने केंद्र खोला तो उसके होश उड़ गये। भुक्तभोगी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।