ब्रेन हेमरेज से रोजगार सेवक की मौत, शोक
Gangapar News - होलागढ़ के निवासी सुभाष यादव की ब्रेन हेमरेज के कारण सोमवार रात को अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर श्रद्धांजलि दी और बीडीओ को 5 लाख रुपए की...

होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद ग्राम पंचायत सराय भारत उर्फ़ होलागढ़ निवासी सुभाष यादव की सोमवार रात को शहर के एक अस्पताल में ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत हो गई। घटना से परिजनों में शोक और ब्लाक परिसर में शोकसभा की गई। रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पांच सूत्री मांग पत्र का बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।
होलागढ़ ग्राम पंचायत में नियुक्त रोजगार सेवक सुभाष यादव की अचानक शनिवार रात तबीयत खराब हो गई। पहले उन्हें सीएचसी होलागढ़ ले जाया गया तो बीपी भी काफी हाई बताई गई लेकिन उन्हें शहर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो ब्रेन हेमरेज की वजह से उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सुशीला देवी और दो बच्चे बिलखते रहे। मौत पर होलागढ़ के मनरेगा से नियुक्त अन्य रोजगार सेवकों और बीडीओ सहित समस्त ब्लाक कर्मचारियों को हुई तो सभी लोगों ने सोमवार को उनको श्रद्धांजलि दी। रोजगार सेवकों ने बीडीओ होलागढ़ को ज्ञापन दिया। कर्मचारी भविष्य निधि के माध्यम से मिलने वाले 5 लाख रुपए की मांग की। रोजगार सेवक सोमेश तिवारी, राजीव यादव, श्रीमती राजकुमारी दुबे, वीरेंद्र यादव, राजकुमार, कुलदीप पटेल, ग्रामीण मिश्रा राज किशोर मिश्रा सहित सभी ब्लॉक के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।