Tragic Love Scam Boyfriend Commits Suicide After Being Cheated of 10 Lakh by Girlfriend s Relatives प्रेमिका और उसके पिता समेत पांच के खिलाफ मुकदमा , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Love Scam Boyfriend Commits Suicide After Being Cheated of 10 Lakh by Girlfriend s Relatives

प्रेमिका और उसके पिता समेत पांच के खिलाफ मुकदमा

Gangapar News - उतरांव के चका गांव में बीते गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की खुदकुशी का

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 22 March 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका और उसके पिता समेत पांच के खिलाफ मुकदमा

प्रेमिका के रिश्तेदार ने प्रेमी को धोखा देकर दस लाख रुपये ऐंठ लिए। प्रेमिका की बेरुखी और उसके रिश्तेदारों द्वारा किए गए धोखे से प्रेमी टूट गया। प्रेमिका से शादी करने का सपना देख रहा और भविष्य का तानाबाना बुन रहा प्रेमी धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाया और खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के लिए विवश किए जाने को लेकर पिता अशोक कुमार की तहरीर पर उतरांव पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही प्रेमिका को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उतरांव थाना क्षेत्र के चका गांव में बीते गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक 28 वर्षीय रवि केसरवानी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस को दी गई तहरीर में रवि के पिता अशोक केसरवानी ने बताया है कि बेटे रवि से मर्दापुर गांव निवासी विजय कुमार बिंद अपनी बेटी सीता से रवि की शादी कराने का झांसा देकर पैसा लेता था। सीता की बड़ी बहन रीता ने देवर के साथ बीते 12 मार्च को हंडिया आकर 10 लाख रुपये रवि से सीता से शादी कराने के नाम पर ले लिया था। रवि के पिता का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा बेटे को प्रताड़ित कर ब्लैकमेल करते हुए धमकी दे रहे थे। तीन पेज के सुसाइड नोट में बेटे रवि ने आत्महत्या के मामले का उल्लेख किया है। रवि कुमार केसरवानी को आत्महत्या के लिए विवश किए जाने को लेकर पिता अशोक कुमार की तहरीर पर उतरांव पुलिस ने मर्दापुर गांव निवासी विजय बहादुर, बेटी सीता, भदोही थाना दुर्गागंज बौरी बोझ निवासी सुजीत कुमार बिंद, पत्नी रीता देवी एवं छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल उतरांव पुलिस को मिले सुसाइड नोट, दो मोबाइल फोन एवं सीता को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।