उरुवा की समितियों और दुकानों में खाद का टोटा
Gangapar News - उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा ब्लाक की सभी साधन सहकारी समितियों और दुकानों में यूरिया खाद नदारद

उरुवा ब्लाक की सभी साधन सहकारी समितियों और दुकानों में यूरिया खाद नदारद है। ऐसे में किसानों की बालियां निकल रही गेंहू की फसल खराब होने के कगार पर है। बतादें कि उरुवा विकास खंड क्षेत्र की आठ समितियों में इन दिनों यूरिया खाद का टोटा बना हुआ है। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को खाद के अभाव में गेंहू की पैदावार कम होने की चिंता सताने लगी है। रामनगर साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव जय कुमार तिवारी एवं परानीपुर समिति के सचिव आशीष मिश्र ने बताया कि उरुवा की सभी समितियों में खाद का कई दिनों से अभाव बना हुआ है। खाद की अभाव से गुजर रही उरुवा की समितियों के बारे में एडीओ कोआपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने बताया कि कुंभ मेले की भीड़ के कारण खाद की उपलब्धता नही हो पाई है। मेला समापन होने पर मार्ग सुगम होते ही दो तीन दिन में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।