लाक्षागृह घाट पर श्रदालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
Gangapar News - सैदाबाद। वसंत पंचमी के मौके पर हंडिया क्षेत्र में मौजूद विभिन्न गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं ने

वसंत पंचमी के मौके पर हंडिया क्षेत्र में मौजूद विभिन्न गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। पक्के और कच्चे घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। लीलापुर, धोकरी, लाक्षागृह गंगा घाट पर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। गंगाघाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने वसंत पंचमी का पर्व मनाते हुए गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्थानीय निवासियों के अनुसार वसंत पंचमी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लोगों ने विधि-विधान से स्नान कर पूजा-अर्चना की।प्रशासन की ओर से घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हंडिया पुलिस गंगाघाटों पर तैनात रही। स्नान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। घाटों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।