Violent Clash Over Handpump Water Dispute in Bijora Village हैंडपंप पर पानी भरने के लिए दो पक्षों में विवाद, पिता-पुत्र का सिर फोड़ा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsViolent Clash Over Handpump Water Dispute in Bijora Village

हैंडपंप पर पानी भरने के लिए दो पक्षों में विवाद, पिता-पुत्र का सिर फोड़ा

Gangapar News - हैंड पंप पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पिता व पुत्र का सिर फोड़ा मेजा। हैंडपंप पर पानी भरने के विवाद में बिजौरा गांव में दो पक्ष आपस में भि

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 27 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
हैंडपंप पर पानी भरने के लिए दो पक्षों में विवाद, पिता-पुत्र का सिर फोड़ा

हैंडपंप पर पानी भरने के विवाद में बिजौरा गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। गाली गलौज के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से पिता-पुत्र को घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगाई। बिजौरा गांव के जालिम निषाद ने बताया कि उसके पड़ोस में हैंडपंप लगा हुआ है। सुबह नौ बजे के लगभग पड़ोस की धन्नोदेवी पत्नी छन्नू हैंडपंप पर पानी भरने पहुंची इसी बीच उसके घर की महिलाएं भी पहुंच गई। धन्नोदेवी आगे-पीछे के चक्कर में उसके घर से पहुंची महिलाओं को गाली देने लगी। इसी बीच बात बढ़ गई। धन्नो देवी ने अपने परिवार वालों को बुलाकर ललकारा कि जालिम निषाद व उसके घर वालों की पिटाई जरूरी है। इतना सुनते ही धन्नों देवी के घर के सुखराम पुत्र शंकर, प्रकाश पुत्र सगराम, दीपक पुत्र सगराम ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। चीख पुकार सुन उसका बेटा शिवपाल निषाद छुड़ाने पहुंचा तो उसके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर सुन पास पड़ोस के लोगों की भीड़ पहुंची और मारपीट कर रहे लोगों को किसी तरह अलग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।