Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj News15-Year-Old Girl Missing After Shopping Trip in Ramganj Market
बाजार से किशोरी गायब
Gauriganj News - भादर के रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव की 15 वर्षीय किशोरी बुधवार को दोपहर में खरीदारी के लिए गई थी। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने पुलिस को किशोरी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 13 Dec 2024 11:43 PM

भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार खरीदारी करने गयी थी। किशोरी के शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने रामगंज बाजार पंहुचकर खोजबीन किया लेकिन किशोरी का पता नहीं लगा। परिजनों ने किशोरी को सगे संबंधियों के यहां भी ढूंढ़ा लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। जिसके बाद किशोरी के पिता ने गुरुवार की शाम पुलिस को किशोरी के गायब होने की तहरीर दी। एसओ अजयेन्द्र पटेल ने बताया कि गुमशुदगी दर्जकर किशोरी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।