Amethi Police File Case Against Three for Kidnapping and Attempted Murder न्यायालय के आदेश पर तीन के विरुद्ध केस दर्ज, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Police File Case Against Three for Kidnapping and Attempted Murder

न्यायालय के आदेश पर तीन के विरुद्ध केस दर्ज

Gauriganj News - अमेठी की पीपरपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ युवती के अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि 8 जुलाई को उसकी 23 वर्षीय बेटी का पड़ोसी गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 8 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
न्यायालय के आदेश पर तीन के विरुद्ध केस दर्ज

अमेठी। संवाददाता न्यायालय के आदेश पर पीपरपुर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध युवती का अपहरण कर हत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

पीपरपुर थाना क्षेत्र के खड़हरे गांव निवासी जोखूराम ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 8 जुलाई 2024 की अपरान्ह तीन बजे पड़ोसी गांव बरतला निवासी पवन, देवेन्द्र उर्फ गुड्डू व गड़ेहरी निवासी शुभम उपाध्याय ने उसकी 23 वर्षीय पुत्री को जान से मरने के लिए अपहरण कर लेकर चले गए। उसने अपनी पुत्री की काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला तो उसने आरोपियों के घर वालों से पूछा। जिस पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दिया। जोखूराम का आरोप है कि उसने घटना की सूचना पीपरपुर पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद उसने 18 सितम्बर को एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में न्यायालय ने पुलिस को रिपोर्ट दर्जकर विवेचना करने का निर्देश दिया। एसएचओ पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी पवन, देवेन्द्र उर्फ गुड्डू और शुभम उपाध्याय के विरुद्ध अपहरण व हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्जकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।