Contract Workers Protest Against Layoffs in Amethi Power Department छटनी के विरोध में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsContract Workers Protest Against Layoffs in Amethi Power Department

छटनी के विरोध में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

Gauriganj News - अमेठी में संविदा कर्मचारियों ने बिजली विभाग में छंटनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। करीब दो सौ कर्मियों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाई। उनका आरोप है कि विभाग ने जानबूझकर छंटनी का आदेश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 1 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
छटनी के विरोध में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

अमेठी। बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों की छंटनी के आदेश के खिलाफ जनपद के उपकेंद्रों पर संविदा कर्मियों ने विरोध दर्ज कराया है। अमेठी और भादर उपकेंद्रों पर करीब दो सौ संविदा कर्मियों में अपने हक की आवाज बुलंद की। संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग द्वारा वसूली कम दिखाकर जानबूझकर छंटनी का आदेश जारी किया गया है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। इस कार्रवाई से आक्रोशित होकर जिले भर के संविदा कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और पावर हाउसों पर काम बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। धरना स्थल पर मौजूद संघ के महामंत्री अरुण मिश्रा ने कहा कि विभाग का यह निर्णय अन्यायपूर्ण है और इससे सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा।

उन्होंने मांग की कि छंटनी का आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा की गारंटी दी जाए। अरुण मिश्रा ने यह भी चेतावनी दी कि यदि 6 मई को होने वाली प्रस्तावित बैठक में समाधान नहीं निकला, तो सभी संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।