जिला पंचायत द्वारा बना खड़ंजा जर्जर हुआ
Gauriganj News - जिला पंचायत द्वारा बना खड़ंजा जर्जर अमेठी। जिला पंचायत द्वारा बनवाए गए

जिला पंचायत द्वारा बना खड़ंजा जर्जर अमेठी।
जिला पंचायत द्वारा बनवाए गए बिराहिनपुर से किठावर संपर्क मार्ग की हालत खस्ता है। आने जाने वाले लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।
बिराहिनपुर से किठावर मार्ग पर खड़ंजा जिला पंचायत द्वारा 20 वर्ष पूर्व लगवाया गया था। जिसमें की ईंटें कई जगह उखड़ गई हैं और कई जगह खड़ंजा धंस गया है। रेलवे स्टेशन की पूर्व तरफ अंडरपास न होने के कारण लोगों को एकमात्र अमेठी जाने का रास्ता है। इस मार्ग से होकर 20 गांवों के लोग आते-जाते हैं। ग्रामीण प्रदीप पांडेय ने बताया यह चचकापुर बिराहिनपुर रायदेपुर गंगौली का सीधा मार्ग है। ग्रामीणो ने इसे इसे शीघ्र बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।