Fire Incidents in Amethi Raw Houses and Crops Destroyed Cylinder Explosion Averted अग्निकांड की घटनाओं में कच्चा मकान और फसल जल गई, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsFire Incidents in Amethi Raw Houses and Crops Destroyed Cylinder Explosion Averted

अग्निकांड की घटनाओं में कच्चा मकान और फसल जल गई

Gauriganj News - अग्निकांड की घटनाओं में कच्चा मकान और फसल जली अग्निकांड की घटनाओं में कच्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 23 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
अग्निकांड की घटनाओं में कच्चा मकान और फसल जल गई

अग्निकांड की घटनाओं में कच्चा मकान और फसल जली अग्निकांड की घटनाओं में कच्चा मकान और फसल जली

सिलेंडर में भी हुआ विस्फोट बड़ा हादसा टला

अमेठी। संवाददाता

जिले में बुधवार को आग की दो घटनाएं सामने आईं। जिनमें एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई और एक किसान की तैयार फसल खेत में ही खाक हो गई। तेज धूप और लू के बीच चली तेज़ हवाओं ने हालात और बिगाड़ दिए। दोनों ही घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

पहली घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के सारीपुर रैकवारन का पुरवा गांव की है। गांव निवासी डब्लू सरोज के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया। हालांकि किसी को चोट नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी राख हो चुकी थी। दूसरी घटना मुसाफिरखाना के सादीपुर गांव के बाहर सीवान में हुई। यहां किसान पंच बहादुर सिंह के खेत में दोपहर एक बजे के करीब अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तेज़ हवाओं के कारण दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के बाद भी फायर सर्विस देर से पहुंची। प्रशासन की ओर से नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया गया है। दोनों पीड़ितों ने राहत की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।