अमेठी: गोमती से सटे 34 गांवो में 125 किसान करेंगे प्राकृतिक खेती
Gauriganj News - अमेठी में केंद्र सरकार की नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत 34 गांवों में प्राकृतिक खेती की शुरुआत हुई है। जगदीशपुर, बाजार शुकुल और मुसाफिरखाना के गांवों में 125 किसानों का चयन कर 50 हेक्टेयर...

अमेठी। अब खेतों में उर्वरता लौटेगी और किसान कम लागत में अधिक मुनाफा पाएंगे। केंद्र सरकार की पहल नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत जिले के गोमती नदी तटीय 34 गांवों में प्राकृतिक खेती की शुरुआत हो चुकी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत जगदीशपुर के 13, बाजार शुकुल के 13 और मुसाफिरखाना के 8 गांव चयनित किए गए हैं। हर गांव में 50 हेक्टेयर का क्लस्टर बनाकर 125 किसानों का चयन किया गया है, जो 0.4 हेक्टेयर पर प्राकृतिक खेती अपनाएंगे। हर क्लस्टर में 2 कृषि सखियों की तैनाती की गई है, जो किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन देंगी।
योजना का अनुश्रवण खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के प्रयोग को खत्म कर, खेती को टिकाऊ, लाभकारी और पर्यावरण अनुकूल बनाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।