अमेठी: बंटवारे की भूमि पर मेड़ बांध रहे मां-बेटे को पीटा
Gauriganj News - जामो में एक मां-बेटे पर भूमि विवाद के चलते विपक्षियों ने हमला कर दिया। जितेन्द्र पुरी का आरोप है कि वह अपनी भूमि पर मेड़ बांध रहा था, तभी विपक्षियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। दोनों घायल हुए...

जामो। बंटवारे की भूमि पर मेड़ बांध रहे मां-बेटे की विपक्षियों ने पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के मठिया भोएं निवासी जितेन्द्र पुरी का आरोप है कि उसका भूमि विवाद में बंटवारे का मुकदमा हुआ था। जिसके बाद राजस्व टीम ने भूमि का बंटवारा कराकर हदबंदी करा दिया था। अपनी भूमि पर वह बुधवार की अपरान्ह मेड़ बांध रहा था। आरोप है कि मेड़ बांधने से मना करते हुए विपक्षियों ने उस पर और उसकी मां रामकुमारी पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया।
जिससे दोनों को काफी चोटें आई हैं। इस संबंध में एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि आरोपी पार्वती, परमावती, कन्हैया पुरी व शिवप्रसाद पुरी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।