अमेठी-प्रलोभन देकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन
Gauriganj News - भादर के रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव में गरीब परिवारों को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ग्रामीण गोविन्द ने पुलिस को तहरीर देकर...

भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव में सामने आए धर्म परिवर्तन के खेल मामले में पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। बीते रविवार की रात रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव में ग्रामीणों ने गरीब परिवार के लोगों को रुपये का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ कर रही थी। सोमवार की शाम अग्रेसर निवासी गोविन्द ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले ओम प्रकाश के घर पर अमेठी कोतवाली के बनबीरपुर निवासी रामलाल कोरी और संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी निवासी संदीप कोरी ईसाई धर्म की प्रार्थना कराने आते हैं। जिसमें वह भी कई बार शामिल हुआ था। लेकिन बाद में अच्छा न लगने पर उसने वहां जाना बंद कर दिया। गोविन्द का आरोप है कि ग्रामीणों को पैसों व सुविधा का लालच देकर ईसाई धर्म मानने के लिए कहा जाता है और धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। एसओ रामगंज अजयेन्द्र पटेल ने बताया कि आरोपी ओम प्रकाश, रामलाल कोरी व संदीप कोरी के खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्जकर तीनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।